
“निकलो मेरे घर से! मुझे नहीं पता था तुम्हारे खानदान के लोग इतनी कम उम्र में अमीर लोगों को फँसाना सिखा दिया जाता है!” लड़का गुस्से में दहाड़ा और उसने लड़की को ज़ोर से धक्का दिया।
वो सीधा सड़क पर गिर पड़ी, हथेलियाँ छिल गईं, और उसकी आँखों में दर्द भर आया। वो घबराकर रोती हुई बोली— “नहीं… नहीं प्लीज़! मुझे अकेला मत छोड़ो… मैं कहाँ जाऊँगी? मुझे अपने साथ ले चलो!”
लेकिन उस लड़के ने मुड़कर भी नहीं देखा। कार स्टार्ट हुई… और तेज़ी से आगे बढ़ गई। लड़की हड़बड़ाकर उसके पीछे भागने लगी— “रुको! प्लीज़—रुको!”
अगले ही पल… एक तेज़ आती ट्रक की हेडलाइट उस पर पड़ी। वो संभल भी नहीं पाई और ट्रक उससे टकरा गया। उसका शरीर सड़क पर गिरा, और उसके सिर से खून पानी की तरह बहने लगा।
और उसकी सांसें धीमी पड़ने लगीं।
🔞 Story read at your own risk
Start form Jan 2026 (after my exams), and completing extra marital affair with gangster





Write a comment ...