
जब शिवी कार से बाहर नहीं आती तो वो शिवी की तरफ देखता हैं तो शिवी की आँखें लाल थी। वो अविनाश की तरफ देखते हुए बोली "वो म मैं......" अविनाश ने उसकी बातों को इग्नोर करते हुए उसे अपनी बाहों में उठाते हुए कार से बाहर ले आया। और एक बार पीछे उस सीट को देखा जो खून से खराब हो चुका था। उसे समझ आ गया कि शिवी बाहर क्यों नहीं आ रही।
"आप. आपकी गाड़ी खराब हो गई" शिवी ने अपनी नज़रे झुकाए हुए कहा। अनिनाश ने उसकी बातें सुनी और फिर बोला "साफ हो जाएगी तुम चिंता मत करो।" कहते हुए वो शिवी को लेके अपार्टमेंट में चला जाता हैं। क्योंकि उसकी यहां ड्यूटी लगी थी तो उसे रहने के लिए अपार्टमेंट भी दिया गया था।





Write a comment ...