
दुआ के रिस्पोंस करने से ध्वस्त जेंटल होने लगा और उसे प्यार से kiss करने लगा। दुआ उससे हाइट में थोड़ी छोटी थी जिस वजह से उसे झुकना पर रहा था। इसलिए उसने दुआ को कमर से उठा लिया और उसके दोनों पैर अपने कमर में लपेट लिया। ये पोजिशन उसकी फेवरेट बन गई थी।
दुआ ने भी अपने हाथ उसके गले में लपेट दिया। उसे ध्वस्त के साथ अच्छा फील हो रहा था वो बस उससे थोड़ा डरती थी वो भी बाहर फैली उसकी अफवाहों की वजह से। वरना तो उसे उसके करीब अपने पूरे होने का अहसास होता था।





Write a comment ...