
ध्वस्त जो अभी अभी कमरे में आया था वो खाली कमरे को देख कर शौक हो गया। उसने वॉशरूम की तरफ देखा तो उसे एक आशा मिली शायद वो वहां हो। वो तेज कदमों के साथ उस तरफ चल पड़ा लेकिन वॉशरूम खाली था। उसे समझ आ गया कि वो लड़की वहां से चली गई हैं उसकी आँखें काली हो गई।
वहीं बाहर खड़ा निखिल रायचंद, जिसका सिर्फ सरनेम रायचंद था क्योंकि उसे रायचंद फैमिली ने गोद लिया था। वो ध्वस्त से एक साल ही छोटा था जिससे वो ध्वस्त की इज्जत एक बड़े भाई के जैसे करता था। वो अब उसका असिस्टेंट भी था। वो खुद में बड़बड़ाते हुए बोला"आखिर कौन हैं वो लड़की जिसके लिए मेरा ये खड़ूस भाई बावला हो गया, जो भी हो वो पक्का future में हमारी लेडीबॉस बनने वाली है"





Write a comment ...