
तान्या के जाने के बाद वीर आर्या को देखता हैं और उसके कमर में हाथ डालते हुए बोला वैसे मुझे नहीं पता था मेरी बीवी जो इतना गुस्सा भी आता है और वो उसे कमर से पकड़कर अपने आप से चिपका लेता है। दरवाजे पे खड़े वंश जब ये देखते हैं तो वहां से निकल जाते हैं और उसके पीछे पीछे कबीर भी चला जाता है।
लेकिन वीर की केबिन में वीर आर्या को लेकर अपने चेयर पे बैठ जाता है उसकी पकड़ उसके कमर पे बहुत मजबूत थी। और आर्या अब होश में आ चुकी थी और वो खुद हैरान थी कि आखिर उसने ऐसा बिहेव क्यों किया?
वीर उसके बालों को एक तरफ करता हैं और उसके गले पे kiss करते हुए बोला मुझे नहीं पता था mrs Rathore को इतना गुस्सा आता हैं। आर्या जब वीर के इस हरकत को महसूस करती है तो उसकी सांसे तेज हो जाती है और उसके हाथ वीर की बालों में चलने लगते हैं और वो गहरी गहरी सांसे लेने लगते है।
अपना ये असर देख कर वीर के चेहरे पर एक मुकुराहट आ जाती हैं और वो उसके सीने से पल्लू नीचे खींच देता है और टेबल के पास के बटन को प्रेस करता है और वहां सारे डोर और विंडो बंद हो जाते हैं और चारों तरफ curtain गिरने लगते हैं।
आर्या ये सब देखकर समझ गई थी कि आगे क्या होने वाला है और अभी से उसके गाल शर्म से लाल हो गए थे।
To Be continue

Write a comment ...