
सिंघानिया विला के पार्किंग एरिया में एक कार रुकती और उसमें से बाहर निकलता है रेयान सिंघानिया उसने अपने बाहों में अंशिका को भरा हुआ था जो सोई हुई थी। वो एक नज़र उसे देखता है और विला के अंदर जाने लगता है लेकिन वो गेट से अंदर कदम रख पाता उससे पहले एक तेज आवाज ने उसके कदम रोक लिया।
उसने अपनी नजरे उठाई तो उसे एक शख्स अपनी तरफ आते हुए दिख रहे थे वो उसके डैड थे। जिनके हाथों में पूजा की थाली थी जिसे देख उसके चेहरे पर एक smirk आ जाता है और वो बोला "रियली, पूजा की थाली आपके हाथों में"है

Write a comment ...